
बैरिया (बलिया)। फोन पर बात होने के बाद आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर से 14 किलोमीटर दूर पहुंचे प्रेमी को पुलिस ने उसके मित्र के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी दीपक शाह अपने मित्र पिंटू साह के साथ रानीगंज बाजार के निकट एक गांव में अपनी गर्ल फ्रेन्ड से मिलने के लिए सोमवार के आधी रात को पहुंचा था। दोनों मित्र एक सुनसान जगह पर अपनी गर्ल फ्रेन्ड का इंतजार कर रहे थे, तभी गश्त में निकली पुलिस टीम ने उन्हें देख कर पकड़ लिया, और आधी रात को सुनसान जगह पर खड़ा रहने का कारण पूछा। तो दोनों युवक बहाना बनाने लगे। बाद में पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया कि हम लोग श्रीनगर गांव के रहने वाले हैं। यहां अपने गर्ल फ्रेन्ड से मिलने के लिए आए थे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और मंगलवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

