Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

1048 रूपये में पहुंच जाएंगे आजमगढ़ से लखनऊ

रोशन जायसवाल की एक रिपोर्ट,
बलिया।
पूर्वांचल में बनारस, गोरखपुर के बाद आजमगढ़ से हवाई यात्रा शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी में एयरपोर्ट का शुभारंभ किया। वैसे यह एयरपोर्ट कई वर्षों से बनकर तैयार था। लेकिन इसकी शुरूआत योगी सरकार में हुई। आजमगढ़ में एयरपोर्ट की शुरूआत होने से बलिया और मऊ में भी खुशी का माहौल है।

बतातें चलें कि फ्लाई बी कंपनी के 19 सीटर विमान की पहली उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 8ः55 बजे शुरू होगी जो आजमगढ़ एयरपोर्ट पर सुबह 10ः10 बजे पहुंचेंगी। फिर वहीं उड़ान आजमगढ़ से 11ः10 बजे से होकर लखनऊ 12ः25 बजे पहुंचेगी। शुरूआत दो दिन का आने और जाने का टिकट फुल हो चुका है। न्यूनतम किराया 1048 रूपये से शुरू है जो सीट के उपलब्धता के अनुसार बढ़ भी सकता है।

जानें क्या है आजमगढ़ एयरपोर्ट का क्षेत्रफल
आजमगढ़ एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 71.35 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित है। 27.52 करोड़ रूपये से किया गया है निर्माण। 1.250 वर्गमीटर क्षेत्रफल का नया टर्मिनल भवन है। सौ यात्रियों को प्रतिदिन व्यस्तम समय के दौरान और प्रतिवर्ष एक लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है टर्मिनल भवन। राज्य सरकार से भविष्य में विकास के लिये 450 एकड़ भूमि की मांग की गयी है।

यूपी के पांच शहरों को मिली है नई उड़ान
चित्रकूट एयरपोर्ट: 3158 करोड़ रूपये से विकसित, 278 एकड़ में विस्थापित, 1,452 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित नया टर्मिनल भवन, 190 एकड़ जमीन की मांग राज्य सरकार से की गयी है।
मुरादाबाद एयरपोर्ट: 157.65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में टर्मिनल भवन का निर्माण हुआ है। 28.93 करोड़ से किया गया है विकास। 407.5 एकड़ जमीन की मांग की गयी है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *