Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बलिया महोत्सव व ददरी मेला के नाम रहा वर्ष 2023


अलविदा 2023

रोशन जायसवाल
बलिया।
वर्ष 2023 का अब समापन हो गया। अब आने वाला वर्ष 2024 में अब बलिया जिले में लोकसभा चुनाव की आगाज होगी। बलिया में कुल तीन लोकसभा क्षेत्र है। बलिया, सलेमपुर और घोसी लोकसभा है। ऐसे में यहां से दावेदारों की संख्या अधिक है और नव वर्ष की होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लोकसभा क्षेत्रों में ंलग चुका है। बीते 2023 में बलिया महोत्सव कैलाश खेर के नाम रहा। साथ ही ददरी मेला मैथिली ठाकुर, सपना चौधरी, व कल्पना के नाम रहा। साथ ही हिन्दुस्तान के जाने माने शायर डॉ0 हरिओम पवार भी रहे।

फरवरी 2323 में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का हुआ शिलान्यास
चितबड़ागांव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और बलिया के किसानों और काश्तकारों की जमीनें ली गयी। वैसे दस माह बीतने के बाद भी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का काम पूरा नहीं हो सका। अब 2024 में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के विकास में कितनी सफलता मिलेगी यह वक्त तय करेगा।

विधायक केतकी सिंह के आवास पर पहुंचे सीएम
नवंबर 2023 में बांसडीह क्षेत्र में नारी शक्ति वंदन महासम्मेलन की आगाज बलिया जनपद के बांसडीह मेें सीएम योगी के हाथों हुई। सीएम विधायक केतकी सिंह के आवास पर भी पहुंचे थे और बाटी चोखा और मोटा अनाज का सेवन किया।

दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल
वर्ष 2023 में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

एक नवंबर 2023 को बलिया महोत्सव का हुआ आयोजन
बलिया महोत्सव में कैलाश खेर, सांसद रविकिशन, दिनेश लाल यादव का कार्यक्रम जबरदस्त रहा। इसमें प्रदेश के कई मंत्री और नेता भी शामिल हुए।

19 अगस्त को आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
इस अवसर पर सेनानी और सेनानी परिजनों को स्कूटी दिया गया। इस अवसर पर आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद रहे।

नंदलाल के परिजनों से मिले पूर्व सीएम अखिलेश यादव
बीते 2023 वर्ष में गन व्यवसायी नंदलाल सुसाइड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नंदलाल के परिजनों से मिले थे। इसे अलावा टीडी कालेज के पूर्व महामंत्री मनन दुबे के परिजनों से भी मिले थे।

बीते 2023 में जिलाध्यक्ष सहित कई छात्रनेताओं का हुआ निधन
बीते 2023 उनके लिये अच्छा नहीं रहा जिनके घर मंें मातम रहा। सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, टीडी कालेज के पूर्व छात्र अध्यक्ष जगत नारायण मिश्र, पूर्व महामंत्री मनन दुबे के आकस्मिक निधन होने के कारण उनके परिवार के लिये 2023 बेहतर नहीं रहा।

शिवपाल भी कई बार आये बलिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बलिया में कई बार आगमन हुआ। सहतवार नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन बद्रीनाथ सिंह की पुण्यतिथि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी नागा के घर में वैवाहिक कार्यक्रम मंें पधारे।

मेडिकल कालेज का नहीं हो सका शिलान्यास
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आगमन के बाद भी जनपद में मेडिकल कालेज की शुरूआत नहीं हो पायी। इसके अलावा एयरपोर्ट के तर्ज पर रोडवेज का भी कायाकल्प नहीं हो पाया और नहीं जिला कारागार के लिये जमीन ही अधिग्रहण हो पायी।

नहीं हो सका जनेश्वर मिश्र सेतु का लोकार्पण
शिवरामपुर गंगा घाट पर बने विशाल जनेश्वर मिश्र सेतु का 2023 में भी लोकार्पण नहीं हो पाया। यहां तक कि एप्रोच मार्ग भी बनकर पूरी तरह से कंपलीट नहीं हो पायी।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *