
बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ से नगरा राजमार्ग पर ग्राम सभा अवायां में पंचायत भवन के समीप गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक ही बाइक पर सवार दो युवको में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सीएचसी सीयर पहुंचाया। जहां से जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अभिषेक पांडेय 21 वर्ष पुत्र बालमुकुंद पांडेय तथा शुभम वर्मा 18 वर्ष पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी मालीपुर अपने बाइक से दुकान के उद्घाटन के लिए शीशा लाने बिल्थरारोड गये थे। अवाया पंचायत भवन के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार शुभम वर्मा की मौत हो गयी। जबकि अभिषेक पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

