
बलिया। उत्तर भारत की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी ज्वैलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा बलिया स्थित स्टोर पर एक विशेष डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह एग्जिबिशन 23 से 27 अगस्त तक बलिया शहर में शिव कुटीर, कासिम बाजार स्थित ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के स्टोर पर आयोजित होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह (अध्यक्ष), लायंस आर. अंशुल अग्रवाल (सचिव), लायंस एड. वंशज सहगल (कोषाध्यक्ष), सीनियर लायंस विजय बहादुर गुप्ता और सीनियर लायंस आर. अशोक जायसवाल करेंगे। एग्जिबिशन का समय सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक है। एग्जिबिशन के दौरान ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स भी उपलब्ध रहेंगे। इनमें डायमंड की वैल्यू पर 20 प्रतिशत की छूट, गोल्ड ज्वैलरी मेकिंग चार्जेज पर 15 प्रतिशत की छूट, चांदी ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट और साथ ही जितना गोल्ड उतने की चांदी मुफ्त जैसे ऑफर शामिल हैं। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, बलिया स्टोर के ओनर राहुल सराफ ने बताया, हम इस एग्जिबिशन में ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी प्रदर्शित कर रहे हैं। साथ ही इनकी खरीद पर खास ऑफर्स भी उपलब्ध है।