
मध्य प्रदेश के ओरक्षा में राजा बुंदेला के द्वारा आयोजित राम महोत्सव के संध्या आरती मे महामण्डलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकान्तनन्द सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में जदयू के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह को शामिल होने का मौका मिला। इस दौरान अवलेश सिंह ने दतिया में मां पीताम्बरा का दर्शन-पूजन करते हुए समाज व देश की भलाई के लिये कामना की।





उन्होंने कहा कि मां के दर्शन मात्र से नई ऊर्जा प्राप्त हुई है। कहा कि दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या मां बगलामुखी सभी का कल्याण करें। इस दौरान रामायण और भगवान श्रीराम पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा चित्रकला, लोकनृत्य, यज्ञ में भी लोगों ने हिस्सा लिया।
