Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : पशुपतिनाथ की 113 वीं जयंती पर निकला कलश यात्रा

9 अक्टूबर से 04 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
बलिया।
स्वामी पशुपतिनाथ जी के पावन पुण्य तपोभूमि गंगा तट (गुफा) मुबारकपुर मे 113 वीं जयंती मनाई जा रही है। रविवार को विशाल कलश यात्रा निकली गई जो गंगा तट का परिक्रमा लगाने के बाद सीधे पशुपतिनाथ गुफा तक पहुंची जहां मंदिर परिसर का परिक्रमा भी लगाया गया और हजारों भक्तों ने पूजन किया। मुबारकपुर में स्थित कार्यक्रम स्थल से अवध बिहारी राय, बच्चा जी राय झूलन राय, रामसुरेश राय, कलम शंकर राय,

रामसिंहासन राय, हरेराम राय, सुबास राय, रामप्रवेश राय, हरगोविंद राय, त्रिलोको राय आदि ने बताया कि सुबह 08 बजे से 12 बजे तक श्री पूर्णाहुति भंडारा, श्री कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी 04 नवंबर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक, कथा प्रवचन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। साथ ही स्वामी श्री रामभद्र करपात्री बालक बाबा जी के सानिध्य में जनकल्यार्थ से श्री मां शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। इसी क्रम मे कथा मर्मज्ञ शिवांजलि मिश्रा (वृंदावनधाम) के वाणी से श्रीमद् भागवत कथा एंव संतगण अपने अपने मुखारविन्द से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे।

इनसेट
बलिया मे निकली भृगुक्षेत्र कल्पवास नव- ज्योति यात्रा
बलिया। श्री भृगुक्षेत्र कलपवास नव – ज्योति यात्रा भृगु मंदिर से गंगा तट महावीर घाट तक निकाली गयी, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर स्वामी श्री रामभद्र करपात्री बालक बाबा जी महाराज ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की कृपा से एंव पवन पावनी तरण तारिणी भक्त वत्सली मां गंगा के पावन आंचल में तथा महार्षिणां भृगुरह जो 88 हजार महर्षियों में भृगु जी महाराज का क्षेत्र है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *