Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बीआरसी बैरिया में दिये गये उत्कृष्ट शिक्षा के टिप्स

बैरिया (बलिया)। बीआरसी बैरिया के प्रांगण में गुरुवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीपीओ राकेश कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया पंकज कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।



मुख्य वक्ताओं में शिक्षा क्षेत्र बैरिया के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भरत प्रसाद गुप्त, श्याम नन्दन मिश्र, रामेश्वर उपाध्याय, राकेश कुमार, प्रदीप यादव, शांति ओझा ने अपने विचार रखे। स्कूल रेडिनस कार्यक्रम के शिक्षक तथा नोडल संकुल शिक्षक के साथ सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। निपुण भारत मिशन एवं नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को फलीभूत करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, निपुण मिशन, निपुण लक्ष्य, ऑपरेशन कायाकल्प सहित अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया द्वारा चहक कार्यक्रम, बाल वाटिका, स्कूल रेडनेस कार्यक्रम, ऑपरेशन कायाकल्प आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। सुनील कुमार सिंह विद्यालयों में शासन के मंसा रूप चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। सीडीपीओ राकेश कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कर्तव्य निर्वहन हेतु अपील करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तत्वाधान में बाल वाटिका की शिक्षा, शिक्षा की बुनियाद है। यदि हम 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सही तरीके से बुनियादी शिक्षा से जोड़ दें तो हमारा शिक्षा का उद्देश्य प्राप्ति का मजबूत नींव का प्रशस्त हो सकेगा। शिक्षा क्षेत्र बैरिया अंतर्गत विद्यालय में सराहनीय कार्य करने के लिए सुनील कुमार सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में उत्कृष्ट सेवा के लिए रेनू सिंह तथा मंजू देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिनेश कुमार तिवारी, संतोष कुमार, दुर्गेश, रजनी श्रीवास्तव सहित करीब 200 शिक्षक और कार्यकर्त्रियों ने प्रतिभाग किया। संचालन रमेश तिवारी, तकनीकी सहयोग ज्योति जीवन वर्मा, संजीव तिवारी, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, पीयूष कुमार, सतीश पांडेय एवं निर्भय सिंह ने किया। संचालन रमेश कुमार तिवारी और आगन्तुकों के प्रति आभार भरत प्रसाद गुप्त ने व्यक्त किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *