Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : जब भरत का टिकट कटा और बीजेपी कार्यालय पर समर्थक बैठ गये थे धरने पर

रोशन जायसवाल,
बलिया।
वक़्त वक़्त की बात हैं, जब पार्टी मे किसी का टिकट कटता हैं तो अंदर से उसे बहुत दुख होता हैं, उसके पीछे कई मायने होते हैं। सांसद रहते हुए पांच वर्ष मे क्षेत्र का विकास, जनता का विश्वास, पार्टी का सम्मान और काम को लेकर हर कोई सांसद चलता हैं इसके बाद उसे दोबारा लड़ने का मौका नहीं मिलता हैं तो मन मे बहुत कष्ट होता हैं लेकिन पार्टी की नीति के आगे किसी नेता की नहीं चलती हैं यह भी माना जा जा सकता हैं। 2019 मे जब सांसद भरत सिंह का टिकट कटा तो उनके समर्थक भाजपा कार्यालय पर धरने पर बैठ गये और उनका विरोध इसलिए था की सांसद भरत सिंह टिकट क्यों कटा।

वहीं भाजपा ने भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को बलिया से टिकट दिया। सांसद भरत सिंह के सबसे प्रिय नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल खुलकर वीरेन्द्र सिंह मस्त के साथ हो गये थे। भरत सिंह का टिकट कटा लेकिन वह लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी मस्त के साथ नहीं दिखें। अब सांसद वीरेन्द्र मस्त का टिकट काटकर भाजपा ने नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अब देखना यह होगा की सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त नीरज शेखर के चुनाव प्रचार मे होते या नहीं, लेकिन मस्त ने दिल्ली मे नीरज शेखर को आशीर्वाद दे दिया हैं। नीरज शेखर का बलिया में जन आशीर्वाद यात्रा भी चर्चा मे रहा।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *