Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

एलआईसी कार्यालय पर अधिकारियों कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रसड़ा।
एलआईसी ज्वाइंट फोरम के द्वारा राष्ट्रीयकरण दिवस पर प्रदर्शन करने के समर्थन में स्थानीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के बाहर गेट पर बुधवार को एलआईसी के क्लास वन अधिकारी,विकास अधिकारी यूनियन व कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। वहीं गेट मीटिंग कर अधिकारी व कर्मचारी नेताओं ने सरकार से एलआइसी के राष्ट्रीयकरण की शुरुआत के दिवस पर एलआईसी पर आईपीओ लगाने को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सरकार ने 1956 में एलआईसी के राष्ट्रीयकरण की शुरुआत की थी। किन्तु अब आईपीओ लगा कर उसके द्वारा जीवन बीमा निगम को निजीकरण रास्ते पर धकेलने का प्रयास किया जा रहा। जिसे हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगें। यदि सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो सरकार को एक बड़े आंदोलन से जूझना पड़ सकता है। इस अवसर पर आयोजित सभा को प्रशाशनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार, बृजेश पाण्डेय,खुर्शीद अख़्तर, प्रशांत कुमार पाण्डेय, विकास अधिकारी यूनियन के मंत्री विवेकानन्द सिंह, जीएस गुप्ता, संजय यादव,विनोद सिंह, मुकेश सिंह के साथ बीडीआईईए के इकाई मंत्री अमित कुमार मिश्रा, अध्यक्ष स्वयम्बर राम, बजरंगी राम,अंकित सिंह, कृष्णा रावत,कुमारी प्रियांशी बरनवाल, देवेंद्र सिंह, मुरलीधर ,कमलेश,प्रेमचन्द गौतम,राजा देवव्रत सिंह,गुलशन डिसूजा,ऐश्वर्य मिश्रा, पंकज यादव, बृजमोहन आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *