Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे वैश्य

-हम उसी को देंगे वोट जो हमारे समाज के नेताओं को देगा टिकट

रोशन जायसवाल,


बलिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब जातिगत संगठनों में राजनीतिक चेतन बढ़ गयी है। इस बार के चुनाव में पिछले साल से भी अधिक सक्रिय भूमिका वैश्य समाज हिस्सेदारी करने जा रहा है। वहीं टाउन हाल के बापू भवन में वैश्य महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वैश्य चेतना महासभा बलिया की तरफ से किया गया। जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से वैश्य समाज के नेताओं ने जमकर हिस्सेदारी की। वैश्य महाकुंभ के

आयोजन की चर्चा विभिन्न राजनीतिक गलियारों में जमकर होती रही। इन दिनों वैश्य समाज जनजागरण के माध्यम से तहसील स्तर से लगायत जिला मुख्यालय तक वैश्य समाज को जागरूक करने के लिये तेजी से काम कर रहा है, और अलग-अलग टोली बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सबको जागरूक कर रहा है। वैश्य महाकुंभ में शामिल अतिथियों के सम्मान में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि वैश्य समाज की आबादी 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत है। लेकिन समाज राजनीतिक शासन, प्रशासन में वैश्य समाज को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। उसका कारण यह है कि वैश्य समाज संतरा की तरह उपजातियों में विभाजित है।

प्राचीन व्यवस्था के अनुसार चार वर्ण व्यवस्था थी। ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शुद्र। बाद में जाति में तब्दील हो गया। वैश्य समाज हजारों जातियों में विभाजित हो गया। सबस बड़ी विडंबना यह है कि हम सब आपस में बेटी-रोटी का संबंध नहीं बना पाते। आपसी कटुता, द्वेष, बिखराव ने समाज को खंडित कर दिया है। कहा कि जरूरत इस बात है कि वैश्य समाज एकजुट हो ताकि समाज को और ताकत मिलें।

वैश्य महाकुंभ में लक्ष्मण गुप्ता ने झोंकी ताकत
टाउन हाल के बापू भवन में आयोजित वैश्य महाकुंभ में पूर्व चेयरमैन और नगरविधानसभा के समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी साथियों का साथ दिया। इस दौरान अरविंद गांधी ने लक्ष्मण गुप्ता को सम्मानित किया। उसके बाद श्री गुप्त ने मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।

शिक्षक, डाक्टर और वकील हुए सम्मानित
वैश्य महाकुंभ में वैश्य समाज से जुड़े शिक्षकों, चिकित्सकों, वकील, समाजसेवी व सीए आदि को सम्मानित किया गया और उनसे उम्मीद की गयी कि वैश्य समाज को आगे बढ़ाने के लिये पूरी ताकत और उर्जा के साथ मदद करें, और समाज के गरीबों व असहायों को आगे बढ़ाये।

महाकुंभ में ये रहे शामिल
वैश्य महाकुंभ में घनश्याम दास जौहरी, सुनील परख, पवन जायसवाल, सुनील कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *