Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : आशा कार्यकर्त्री विमलावती पांडेय ब्रेन हेमरेज की शिकार, स्वास्थ्य विभाग नहीं पहुंचा द्वार

बलिया। विकासखंड रसड़ा अंतर्गत नरनी गांव की आशा कार्यकत्री विमलावती पांडेय लगभग 16 दिनों से ब्रेन हेमरेज जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में वह बेहतर इलाज कराने में असमर्थ है। जिला आशा संघ की जिलाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश आशा संगिनी संगठन की प्रदेश संयोजिका पूनम पांडेय ने बताया किक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहनें के बाद भी विभाग की तरफ से इन्हें कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है, ऐसे कर्मचारी दो तीन हजार रुपये महीनें मानदेय की नौकरी करके, चौबीस घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। पूनम पांडेय ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि क्या ऐसे कमिशन पर कार्य करने वाले कर्मचारी आपके सरकारी सफाईकर्मी के समान भी हकदार नहीं हैं। ये जन जन तक दवाइयां पहुंचातीं हैं, इनके पास दवाइयां कौन पहुंचाएगा। विमलावती पांडेय के परिजनों के अनुसार वह आठ फरवरी 2023 को क्षेत्र में फाइलेरिया की दवा बांटनें निकल रहीं थीं, उसी समय यह घटना घटी। कहा कि अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायभारती, रसड़ा के प्रभारी चिकित्साधिकारी और बीसीपीएम का बीमार आशा के घर जाकर उसका हाल चाल नहीं लिया जाना और नहीं कोई मेडिकल सुबिधाओं का पहुंचाना, अपने आप में एक यक्ष प्रश्न खड़ा करता है और आशाओं के प्रति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मानसिकता दर्शाता है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *