
मझौवां। श्री बहादुर बाबा सरस्वती पूजा समिति गंगापुर द्वारा रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच मंे दलन छपरा की टीम 6 प्वाइंट से विजयी होकर कप पर जमाया कब्जा। बताते चले की 26 जनवरी से श्री बहादुर बाबा पूजा समिति द्वारा कराए जा रहे रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता मंे बलिया, दलन छपरा, भगवानपुर, नवकगांव, ब्यासी, नौरंगा मुन छपरा सहित कुल 8 टीमांे ने भाग लिया, जिसमें 29 जनवरी को नौरंगा बनाम दलन छपरा के बिच फाइनल मैच खेला गया। 40 मिनट के खेल मंे नौरंगा की टीम 29 प्वाइंट और दलन छपरा की टीम 35 प्वाइंट बनाकर 6 प्वाइंट से विजयी होकर कप जीत लिया।


मैच के मुख्य अतिथि गंगापुर प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव व विशिष्ठ अतिथि रिंकु गुप्ता, गौरी शंकर पांडे रहे। अतिथियों ने एक साथ फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया। विजेता टीम दलन छपरा को मुख्य अतिथि ने कप प्रदान किया तो उप विजेता टीम नौरंगा को रिंकु गुप्ता ने कप देकर हौसला अफजाई किया।

वहीं पूरी टीम के सदस्यों को गौरी शंकर पांडे, समसुद्दीन मास्टर साहब ने मेडल प्रदान किया। श्री बहादुर बाबा सरस्वती पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने कमंटेटर मनु कुमार व रेफरी श्रीकांत यादव, अमित यादव को उपाध्यक्ष प्रेम यादव ने सम्मानित किया। इस दौरान रबी कुमार, मोहन कुमार, शिवजी यादव, विपिन, कृष्णा, अरविंद, ओमप्रकाश यादव, रजनीश आदि उपस्थित रहे।
