
सिकंदरपुर (बलिया)। नगर पंचायत सिकंदरपुर के पुलिस चौकी मार्ग स्थित शांति मैरेज हाल में जीएसटी सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें तहसील के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस सेमीनार में राज्य कर बलिया के डिप्टी कमिश्नर बजरंगी यादव, सहायक कमिश्नर विवेक कुमार, रियाजूद्दीन अंसारी व अकाउंटेंट संजय कुमार गुप्ता द्वारा आए हुए व्यापारियों को जीएसटी में आने वाली परेशानियों व रिटर्न फाइल पंजीयन के विषय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए। डिप्टी कमिश्नर द्वारा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील जायसवाल, हबीबुल्लाह खान, अशोक जायसवाल, विकास जायसवाल, इम्तियाज अहमद, संतोष गुप्ता, कैलाश जायसवाल, सहित एक दर्जन से अधिक लोगांे को अंगवस्त्र से समानित किया गया। कार्यक्रम में बलिया आफिस से उजागिर बाबू, स्टोनो रामशकल, संजय गुप्ता, सहित समस्त व्यापारियों को विवेक कुमार द्वारा आभार प्रकट किया गया।