कृष्णमुरारी पांडेय,


नगरा (बलिया)। गडवार थाना क्षेत्र के सिकरियाकला निवासी दीपक गौतम व अठिलापुरा रसडा निवासी दो युवकों की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी खबर जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहिरौला आजमगढ थाना क्षेत्र में हुई। जब तेज रफ्तार एक बैगनार कार पीछे से ट्रक में घुस गयी। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरियाकला निवासी दीपक गौतम व अठिलापुरा रसडा निवासी मुन्ना गुप्ता आपस में दोस्त थे। मुन्ना गुप्ता नगरा में बाइक मेकेनिक थे। दोनों मित्रों की नगरा मे ही मकान है। घटना के दिन दोनों दोस्त अपने दो अन्य मित्रों संग बैगनार कार से किसी कार्यवश लखनऊ जा रहे थे। कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी। रात 10 बजे के करीब आजमगढ के अहिरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पीछे से एक ट्रक में घुस गयी। इससे उस पर सवार दीपक गुप्ता, मुन्ना गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तीसरा युवक अतुल बुरी तरह घायल हो गया जबकि चैथे को खरोच तक नही आयी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक में घुसने के बाद उसके परखचे उड गये। लोगों ने किसी तरह कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। चैथा युवक जो बाल बाल बचा था उसी ने परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही घर के लोग आजमगढ के लिये रवाना हो गये। गांव में मातम पसरा हुआ है।
