Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia :लायंस क्लब के सावन व तीज मेला में रहा जबरदस्त उत्साह

बलिया। जिले के क्रांति मैदान टाउन हाल में लायंस क्लब की ओर से सावन मेला व तीज उत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक सौंदर्य से जुड़े कपड़ा, ज्वेलरी, श्री प्लाईवुड गुरूद्वारा, सनमाइका आदि का स्टाल लगाया गया था जो आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं खाने पीने वाले स्टालों में विभिन्न वेराइटियों के केक, बिस्किट के भी स्टाल लगे रहे। केक लैंड के नाम से लगा स्टाल आकर्षक का केंद्र रहा।

इसकी सराहना सभी लोगों ने की। इसके साथ ही शिवांगी गोयल व स्नेहा अग्रवाल द्वारा भी लगाया गया स्टाल आकर्षक का केंद्र रहा। ऐश्प्रा की तरफ से ज्वेलर्स और सुमंगला के कपड़ों के लगे स्टाल पर भी भीड़ लगी रही।

इसमें 1500 से ज्यादा लोगों ने सहभागिता की। मेले को लेकर लोगों में बहुत उत्साह रहा। मेले में विभिन्न तरह के स्टाल लगे थे और इंटरटेनमेंट के लिए मेहंदी, बैलून शूटिंग, गेम्स, तंबोला और गो ग्रीन क्लीन के स्टॉल में ऑटो वाटर रिफिलिंग प्लांट भी लोगों को फ्री दिया जा रहा था। हैंडमेड आइटम्स के स्टॉल पर लोगों ने बहुत रुचि दिखाई। वरिष्ठ लायन मेंबर डॉ अमिता सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके किया।

चैरिटी मेले को सफल बनाने वाले लोगों को मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। प्रेसिडेंट लॉयन इंजीनियर ओपी सिंह, लॉयन इंजीनियर अंशुल अग्रवाल, ट्रेजर लायन एडवोकेट वंशज सहगल सहित समस्त लायन क्लब मेंबर्स मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *