Ballia : उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने पटाखा की बाजार व छठ घाटों का किया निरीक्षण


अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, वैरिकेडिग, प्रकाश की व्यवस्था का दिया निर्देश
सिकंदरपुर (बलिया)।
उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बुधवार को सिकंदरपुर का प्रसिद्ध चतुर्भुज नाथ मंदिर छठ घाट, किला कोहना अदभुत नाथ मंदिर छठ घाट के साथ-साथ चेतन किशोर स्थित लगने वाली पटाखो की दुकानांे का चिन्हित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का चौकी प्रभारी व अधिक्षासी अधिकारी को निर्देश दिया। दूरभाष पर नगर पंचायत के अधिक्षाशी अधिकारी को दो दिन के अंदर सभी घाटों की सफाई करने का निर्देश भी दिया। उपजिलाधिकारी ने चतुर्भुज नाथ के पोखरे में गिर रहे नाले के गंदे पानी पर नाराजगी भी जाहिर किए व नोटिस जारी करने की बात कही। जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिग करने का निर्देश दिए।सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी सूर्य मंदिर छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर ने पटाखा की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को एक दुकान से दूसरी दुकान की दूरी नियमानुसार व नियम के अनुसार दुकान लगाने की बात कही। कहा कि प्रत्येक घाटों पर फोर्स का डेप्लपमेंट किया जाएगा। साथ ही साथ जो रास्ते होंगे वहां पर भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी। 112 की गाड़ियां भी लगातार एक्टिव रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे घाटों पर जहां पानी ज्यादा रहेगी वहां बैरिकेडिंग करवाया जाएगा।

Leave a Comment