
बलिया। बांसडीहरोड बाजार में स्थित आभूषण की दो दुकानों से करोड़ों की चोरी की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इस जांच में अब पुलिस के साथ जीएसटी की टीम भी जुट गयी है। जीएसटी की टीम आभूषणों की खरीद-बिक्री का रिकार्ड खंगाल रही है। सराफा के दो दुकानों मंें हुए इस भीषण चोरी से इलाके में दहशत व्याप्त है। इस मामले में पुलिस अभी तक कुछ खास पता नहीं लगा पायी है। ज्ञात हो कि बांसडीह नगर पंचायत के रहने वाले ताराचंद सोनी व उनके भतीजा लालबाबू सोनी की बांसडीहरोड बाजार में आभूषण की अलग-अलग दो दुकानें है। गत शुक्रवार की रात चोरों ने रोशनदान को तोड़कर नगदी समेत करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण समेट ले गये। दुकानदारों को सुबह की इसकी जानकारी हुई। इस मामले में पुलिस ने दुकानदारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित दुकानदार लालबाबू सोनी ने बताया है की दुकान से करीब एक किलो 900 राम सोना तथा लगभग 54 किलो चांदी के आभूषण व दो लाख रुपये नगद चोरी गया है। दूसरे दुकानदार ताराचंद सोनी के अनुसार उनकी दुकान से 950 ग्राम सोना, 30 किलो चांदी व एक लाख रुपये नगद की चोरी हुई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अफसरों ने पुलिस की पांच टीमों का गठन किया है। इनमें स्थानीय थाने की दो तथा बांसडीह कोतवाली, मनियर व सहतवार थाने की एक-एक टीम शामिल है। साथ ही इस मामले में जीएसटी टीम भी अपने स्तर से जांच करने में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात व चोरों की खोजबीन में जुटी है। दोनों व्यापारियों ने करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण चोरी होने का दावा किया है। ऐसे में जीएसटी की टीम इसकी जांच कर रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं इस चोरी की घटना से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है।

