Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : जिले के 1587 स्थानों पर होगा होलिका दहन


बलिया।
जिले के 1587 स्थानों पर होलिका दहन होगा। कुल 59 संवेदनशील होलिका स्थल है जहां प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट रहेगी और अधिकारी चक्रमण भी करेंगे। जनपद में 25 मार्च को होली मनायी जायेगी। इसके पूर्व संध्या पर जिले में होलिका दहन होगा। रसड़ा सबसे अधिक 150 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इसके अलावा गड़वार में 125, बैरिया में 112, भीमपुरा मंे 103, सिकन्दरपुर में 98, उभांव में 97, बांसडीहरोड में 91, फेफना में 70, पकड़ी में 70, बांसडीह कोतवाली 68, सुखपुरा में 66, हल्दी में 66, दोकटी में 59, नरही में 58, नगरा में 56, खेजुरी में 56, रेवती में 52, मनियर में 32, सहतवार में 31, दुबहड़ में 29, चितबड़ागांव में 23 स्थानों पर होलिका दहन होगा। वहीं बलिया कोतवाली अन्तर्गत कई स्थानों पर होलिका दहन होगा। संवेदनशील स्थानों में नरही थाना क्षेत्र में भरौली, सुरापाली, पलिया खास, सोहांव, अमाव, पिपराकला, सलेमपुर, गड़वार थाना क्षेत्र के सरंया कुरेजी, रतसड़, धनौतीधुरा व अरईपुर। फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली मिड्ढा, आमडारी, थम्हनपुरा, अवदी, डुमरी, पाण्डेपुर, कर्पूरीनारायणपुर, फेफना व पियरिया शामिल है। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर। नगरा थाना क्षेत्र में खरूआंव व ढेकवारी। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मलेजी, कस्बा, डुहाबिहरा, पन्दह बसरिकापुर, मिश्रौलिया, बघुड़ी, कठौड़ा, गोइसाईपुर, हरनाटार, लौहर, खटंगा, हुसैनपुर, माल्दह, रूदवार, खोकोड़ा, कोथ व सीसोटार। बैरिया थाना क्षेत्र के हेमन्तपुर रानीगंज, बैरिया दयाछपरा, करमानपुर, सुरेमनपुर। बांसडीह थाना क्षेत्र के खरौनी, मैरीटार, राजपुर, जानकी छपरा हुसैनाबाद, बांसडीह, सुल्तानपुर आदि शामिल है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *