
बलिया। रसड़ा नगर स्थित एक स्कूल में 6 वर्षीय मासूम छात्र की हालत गंभीर होने विद्यालय प्रशासन एवं परिजन आमने सामने हो गए। परिजनों ने विद्यालय पर जमकर बवाल काटा। इस घटना से अभिभावकों में रोष व्याप्त है। परिजन एवं विद्यालय प्रब्धक की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। नगर के पुरानी मस्जिद निवासी सेराज अख्तर का 6 वर्षीय पुत्र अयाज अख्तर नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। सेराज अख्तर ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया की मेरा पुत्र अयाज अख्तर प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को स्कूल गया तो कक्षा अध्यापिका द्वारा फीस न जमा करने पर अयाज अख्तर को दोनों हाथ उठाकर 4 घंटे तक क्लास रूम में खड़ा कर दिया गया जिससे अयाज बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। अयाज के बेहोश होते ही स्कूल के अध्यापक स्कूल बंद कर कर फरार हो गए। स्कूल के ही बच्चे आनन-फानन में उसे घर लाए जहा से परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों में रेफर कर दिया। इस बाबत स्कूल के प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताया। कहा की मैं भी अभिभावक के खिलाफ तहरीर दिया हूं। स्कूल के हर कक्षा में सीसी कैमरा लगा है उसको देख कर सत्यता की पुष्टि की जा सकती है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

