
बैरिया (बलिया)। अपने साडू के पुत्री की शादी समारोह से वापस लौट रहे पति पत्नी और उनकी अबोध बच्ची सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर विद्युत उपकेंद्र ठेकहां (लोक धाम) के सामने मंगलवार की सुबह की है। छपरा के साहेबगंज निवासी जितेंद्र कुमार 35 वर्ष अपनी पत्नी संगीता 30 वर्ष और 4 वर्षीय पुत्री बेबी के साथ स्कूटी से बलिया के आर्य समाज रोड अवस्थित अपने साडू के घर आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। इसी बीच उनके स्कूटी के सामने अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया। जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े। जिससे तीनों घायल हो गए। निकट ही चांद दियर पुलिस चैकी के सिपाही मौजूद थे। जिन्होंने तीनों को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। मोबाइल द्वारा सूचना दिए जाने पर सोनबरसा पहुंचे परिजनो ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए छपरा ले गए।

