
बलिया। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ स्थित मां अम्बा कालोनी में मंगलवार की रात इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने से क्षुब्ध होकर एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। जानकारी के अनुसार अजय पांडेय (18) पुत्र मनोज पांडेय निवासी ग्राम भुइली, थाना बांसडीहरोड़ बलिया इंटर का छात्र था। वह पढ़ाई के लिये शहर के बेदुआ मोहल्ले में एक किराये का कमरा लिया था। मंगलवार की दोपहर यूपी बोर्ड के इंटर का परीक्षाफल घोषित हुआ था। इंटर की परीक्षा में अजय फेल हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने मंगलवार की रात में कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों का फोन न उठाने पर बगल के लोगों ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, दरवाजा न खोलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर अजय पांडेय का शव फंदे के सहारे झूल रहा था। यह दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गये। पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गये और बेटे का शव देखकर विलाप करने लगे। छोटी बहन दिव्याजंली पांडेय ने बताया कि उसका भाई परीक्षा परिणाम प्रतिकूल होने से दुखी था। वह अकेले रहता था, कभी कभी हमलोग आते थे। इस संबंध में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

