लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की 23 सीटों जीत दर्ज की। साथ ही लगभग 119 सीटों पर एआईएमआईएम के प्रत्याशियों का 15 से लेकर 200 मतों से जीत हार का अंतर रहा।
एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मऊ, बलिया, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खां ने बताया कि अगर रमजान का महीना नहीं होता तो पार्टी लगभग 350 से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करती। पार्टी ने जिला पंचायत का चुनाव दमदार से लडऩे के साथ-साथ एक मैसेज भी दे दिया है कि 2022 का चुनाव हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे, जिसकी तैयारी ईद के बाद जबरदस्त तरीके से शुरू की जाएगी। हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं पूरे देश प्रदेश में पार्टी एक विकल्प के रूप में जनता के सामने आ चुकी है। लोग हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। खासकर के दलित, पिछड़े, मजदूर, किसान व नौजवान इन्हें अपना नेता मान चुका है। 2022 में एआईएमआईएम को सरकार में लाना चाहता है, अब हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हमें जनता की आवाज बननी होगी। हमें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी और इस खोखले वादों वाली निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।